बाल बाल बचे लोग,आवास का पैदा हुआ संकट , पेड़ गिरने से गाय की मौत, भैंस घायल
आजमगढ़: जिले के तरवां क्षेत्र के गोरयाडीह गांव में रविवार रात आई आंधी से नीम का पेड़ गिरने से उसके नीचे बंधी गाय मर गई, जबकि भैंस घायल हो गई। बगल में ईंट दीवार के सहारे बने तीन कमरों की सीमेंट की चादर बांस बल्ली के साथ उड़कर दूर खेत में जाए गिरी, साथ में पंखा भी उड़ गया। गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। कुछ ईंट कमरों के अंदर गिरी, लेकिन संयोग से सो रहे लोगों के ऊपर न गिरने से सभी बाल-बाल बच गए। गोरयाडीह निवासी खेदू राम सीमेंट की चादर से तीन कमरों का मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते है। आंधी से उनकी पूरी गृहस्थी उजड़ गई। अंदर चार बच्चे व परिवार की दो महिलाएं सो रही थीं, जो बाल-बाल बच गईं। खेदू राम के अनुसार एक लाख का नुकसान हुआ है। परिवार पहले से ही गरीबी के साथ संघर्ष कर रहा है और इस हादसे ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। घटना की जानकारी लेखपाल सहित प्रधान को दे दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment