.

.
.

आजमगढ़: किसी को मिली कार तो कोई चलाएगा हथौड़ा,तरकस, तराजू व ताला-चाबी


चुनाव चिह्न मिलते ही चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर

निर्दलीयोें को पसंद आया वृक्ष,हथौड़ा, सैनिक, त्रिशूल, ड्रम, तोप, झाेपड़ी, छाता...

आजमगढ़: जिले की तीन नगर पालिका और 13 नगर पंचायत अध्यक्ष और 238 वार्ड सदस्य पद पर 11 मई को 532 बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को सभी तहसील मुख्यालयों आरओ व एआरओ ने चुनाव चिह्न आवंटित किया। किसी को कार तो किसी को किताब,तरकस, तराजू व ताला-चाबी सहित अन्य चुनाव चिह्न मिले। चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया।
जिले में 16 नगर निकायों में अध्यक्ष पद पर कुल 170 और वार्ड सदस्य पद पर 1156 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में चुनाव चिह्न का विशेष महत्व होता है। क्योंकि प्रत्याशी इसी के आधार पर मतदाताओं से वोट मांगते हैं। अभी तक जो चुनाव प्रचार चल रहा था, उसमें केवल प्रत्याशी का चेहरा सामने था। दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न पहले से तय होने के कारण उन्हें केवल औपचारिकता निभानी पड़ रही। शेष उम्मीदवारों को अपनी पसंद का चुनाव चिह्न पाने के लिए विकल्प भरकर देना पड़ा। मान्यता प्राप्त दलों के 16 चुनाव चिह्न पहले से ही निर्धारित हैं। जबकि पंजीकृत, अमान्यता प्राप्त एवं प्राेविजल पंजीकृत दलों के 197 और मुक्त निर्दलीय प्रत्याशियोें के लिए निर्वाचन अायोग से 42 चुनाव चिह्न का निर्धारण किया गया है। जिसमें कार, किताब, तरकस, तराजू, ताला-चाबी, त्रिशूल, ड्रम,धान का पौध, तोप, झाेपड़ी, छाता, मुकुट, डमरू, चश्मा, ढोलक, कुर्सी, बंदूक,फावड़ा, मोटर साइकिल आदि शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment