उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में वरिष्ठ मुख्य आरक्षी के हाथों हुआ शुभारंभ
लगभग 32 वर्ष बाद पुलिस चौकी का अपने क्षेत्र में होगा संचालन
आजमगढ़: आज दिनांक-17.04.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व थाना प्रभारी मुबारकपुर राजेश कुमार, चौकी लोहरा प्रभारी अखिलेश कुमार चौबे की उपस्थिति में थाना मुबारकपुर पर नियुक्त चौकी लोहरा वर्ष 1990 से थाना मुबारकपुर से संचालित हो रही थी। थाना मुबारकपुर के चौकी लोहरा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। उक्त चौकी में कुल 11 गांव है, यह चौकी थाने से 08 km की दुरी पर है। चौकी लोहरा वर्ष 1990 से थाना मुबारकपुर से संचालित हो रही थी। थाना प्रभारी व चौकी लोहरा प्रभारी द्वारा राजस्व विभाग से चौकी के लिए भूमि आवंटित कराया गया। जिसपर पुलिस चौकी भवन, बैरक, मेस, शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है। लगभग 32 वर्ष बाद पुलिस चौकी के अपने क्षेत्र में संचालन से आमजन की समस्या निवारण व अपराध नियंत्रण में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment