.

.
.

आजमगढ़: डिप्टी एसपी पद पर चयन के बाद घर पहुंचे संजीव राय का हुआ भव्य स्वागत


कंधरापुर थाना क्षेत्र के मन्दुरी पंचखोरा गांव निवासी हैं संजीव

आजमगढ़: जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मन्दुरी पंचखोरा गांव निवासी संजीव कुमार राय का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ था जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची गांव में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी थी। सोमवार को जब लखनऊ से अपने माता पिता के साथ संजीव अपने घर पहुंचे तो गांव के पुरुष और महिलाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। महिलाएं भी स्वागत मे इतना भाव विभोर हो गई कि आंखों में खुशी के आंसू छलक आए थे। वहीं मीडिया से बात करते हुए संजीव कुमार ने बताया कि आज भी मेहनत करने वालों की डिमांड है मेरा चयन मेरे मेहनत और ईमानदारी पर हुआ है और समाज के नई पीढ़ी से उन्होंने कहा कि आप लोग भी मेहनत करेंगे तो ऊंचाई पर पहुंचेंगे उन्होंने अभी और आगे तैयारी करने की बात कही है और उसी कड़ी में उनके पिता कमलेश राय से जो कानपुर में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है उनसे जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि संजीव कुमार को डिप्टी एसपी बनने में सबसे बड़ा योगदान उनके दादा जी का है उनके दादाजी चाहते थे कि उनका पूरा किसी बड़े पद पर बने। दादाजी तो अब इस दुनिया में नहीं है, रहते तो शायद आज कितने खुश होते। यही कहते हुए उनकी आंखों में आंसू छलक आए। तथा छोटे भाई ने कहा कि मैं भी मेहनत करूंगा मेरी भी तैयारी चल रही है और भैया की तरह मैं भी एक दिन देश की सेवा के लिए बड़े पद पर जाऊंगा यही मेरा लक्ष्य है। यह सुनकर गांव के सारे लोग मारे खुशी के ताली बजाने लगे। भाजपा नेता हरि प्रकाश राय पूर्व जिला मंत्री के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने गुलदस्ता और माला पहना कर संजीव कुमार का भव्य स्वागत किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment