बिलरियागंज क्षेत्र के भगतपुर गांव की घटना,पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को निकाला
आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज क्षेत्र के भगतपुर गांव में सोमवार सुबह एक युवक अपने घर में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। खुदकुशी का कारण साफ नहीं है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बिलरियागंज के भगतपुर गांव निवासी आशीष कुमार (22) पुत्र राधेश्याम भारती रविवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। आवाज देने पर भी कोई आहट नहीं मिला। अनहोनी की आशंका में उन्होंने खिड़की से झांका। अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवक फंदे से लटका था। परिजनों में कोहराम मच गया। आशीष दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह मोबाइल की दुकान चलाता था।
Blogger Comment
Facebook Comment