नगर पंचायत जहानागंज से आनंद गुप्ता ने निर्दल किया नामांकन
आजमगढ: जिले में नामांकन के अंतिम दिन जिला मुख्यालया पर स्थित सदर तहसील में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी नामांकन कर रहे थे तो वही दूसरी तरफ पार्टी द्वारा टिकट न मिलने से नाराज बागी उम्मीदवार ने भी निर्दल के रूप में नामांकन कर भाजपा की परेशानी को बढा दिया है। नगर पंचायत जहानागंज से भाजपा से टिकट न मिलने पर आनन्द गुप्ता ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। सदर तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकले भाजपा नेता आनन्द गुप्ता ने साफ कहा कि वह लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे थे कल टिकट घोषणा में उनका नाम नहीं था। लेकिन उन्होंने जनता से संवाद किया और निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किए है। उन्होंने कहा वह पार्टी की किसी भी कार्रवाई का सामान करने के लिए तैयार है । दावा किया की सीट जीत कर फिर भाजपा को वापस कर देंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment