आजमगढ़ : जिले के प्रमुख कायस्थ परिवार संगठन का होली मिलन एवं प्रतिपेय कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम डॉ राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव उपनिदेशक उदमान एवं डॉक्टर महेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने दीप जलाकर प्रारंभ किया। कार्यक्रम में डॉ अविनाश अस्थाना , सुधीर अस्थाना रवि अस्थाना, विशाल गोंड़, मनीष श्रीवास्तव ,हरिकेश विक्रम ,राजेश अस्थाना आदि ने विचार प्रकट किए। संचालन अवधेश श्रीवास्तव एवं अध्यक्षता नवीनचंद्र अस्थाना एडवोकेट ने किया। युवा प्रकोष्ठ के गठन हेतु विशाल गोंड़, हेमंत श्रीवास्तव ,शुभम श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम स्थल मातबरगंज नगर के नवीन चंद्र अस्थाना के निवास का सभाकक्ष रहा। जहां देर शाम तक कार्यक्रम प्रतिपेय के बाद संपन्न हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment