सभी अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे -डीएम
आजमगढ़ 05 अप्रैल-- गृह मंत्री, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री, उ0प्र0, का दिनांक 07 अप्रैल 2023 को जनपद आजमगढ़ के ग्राम नामदारपुर (हरिहरपुर), थाना कंधरापुर, तहसील सदर आजमगढ़ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम हेतु लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने निर्धारित स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के निर्धारित समय से 3 घंटे पूर्व सभी अधिकारी अपने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं कोई समस्या आए तो, उसे तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि समय से उसका निराकरण किया जा सके। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार हेलीपैड, स्विस कॉटेज, मंच, बैरिकेडिंग, दीर्घाओं का निर्माण समय से पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल आजमगढ़ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल के आसपास मार्ग एवं सड़क की समुचित साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करा लें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पानी से युक्त टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, समुचित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट व अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय बनाकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, आईएएस प्रशिक्षु श्री प्रखर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment