.

.
.

आजमगढ़: त्रिस्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी ही भाजपा का प्रत्याशी तय करेगी - सहजानंद राय


क्षेत्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में भाजपा ने बनाई निकाय चुनाव में जीत की रणनीति

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय पर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में जिला पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रिय अध्यक्ष सहजानंद राय ने आजमगढ़ में निकाय चुनाव जीतने की रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए त्रिस्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। यह स्क्रीनिंग कमेटी ही भाजपा प्रत्याशी तय करेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निकाय चुनाव में अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखेगी।त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर पारदर्शी तरीके से टिकट का वितरण होगा । मण्डल जिला और क्षेत्र स्क्रीनिंग कमेटी सर्वसम्मति और सामूहिक निर्णय से तय करेगी प्रत्याशी और मोदी जी के वैश्विक विकास माडल, योगी जी के भयमुक्त ,अपराधमुक्त डबल इन्जन की सरकार को नगर निकाय चुनाव में देवतुल्य तपस्वी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से कमल निशान को जीताकर उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इन्जन की सरकार बनाएंगे। हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कमल निशान ही प्रत्याशी हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठ्ठेलाल निगम, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, पवन सिंह मुन्ना, नन्हकू राम सरोज, विनोद उपाध्याय, जय प्रकाश जायसवाल, सूरज श्रीवास्तव, ,मयंक गुप्ता , अवनीश मिश्रा, नागेंद्र पटेल, शैलेन्द्र यादव, मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment