.

.
.

आजमगढ़: इफ्तार पार्टी में दिखी आपसी भाईचारे व प्रेम की झलक


गुरूटोला- अनन्तपुरा स्थित एकतखा पुल मस्जिद के समीप हुई इफ्तार पार्टी

आजमगढ़: मुकद्दस (पवित्र) माह रमजान में हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी मुहल्ला गुरूटोला- अनन्तपुरा स्थित एकतखा पुल मस्जिद के समीप आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे इफ्तार पार्टी में हिन्दू-मुस्लिम, सिख, इसाई की उपस्थिति आपसी एकता व प्रेम के संदेश को बयां कर रही । रोजा इफ्तार पार्टी में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इफ्तार पार्टी में जिसे भी बुलाया गया, उसने अपनी हाजिरी ही नहीं लगाई बल्कि सबके साथ मिल-बैठकर इफ्तार भी किया। कार्यक्रम आयोजक व गुरूटोला- अनन्तपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अफजल ने बताया कि इस पवित्र महीने में जितना भी एक-दूसरे की मदद की जाए उतनी ही फजीलत मिलती है। इफ्तार पार्टी में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दिखाई देती है। रोजा इफ्तार पार्टी में सभी धर्मो के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आपसी भाईचारा व प्रेम की मिशाल पेश की है। हम सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं। अंजुमन गुरूटोला के अध्यक्ष मुन्ना अहमद इदरीसी ने कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि लोग इसमें स्वेच्छा से प्रतिभाग कर भाईचारे का संदेश दें। इफ्तार के अंत में मोहम्मद अफजल व मुन्ना अहमद इदरीसी ने सभी का आभार जताया।
इस मौके पर खालिद अंसारी, शाहिद अंसारी, हारिस इदरीसी, इरफान इदरीसी, पप्पू इदरीसी, जैगम अब्बास, अरशद वली, शहजाद अहमद, हाजी आजाद अहमद, हाजी अबरार अहमद, शाकिब, रजी आलम, खालिद लतीफ, नदीम अहमद, सलीम इदरीसी, मोनू, सरताज, इम्तेयाज, इश्तियाक, शादाब आलम, मनीष कृष्णा, रामजनम निषाद, विशाल साहू, अरविंद चौरसिया, मंजर मंसूर, मो असद, सब्बू, वकार अहमद हवारी, हाजी मुन्नवर अहमद आदि ने हिस्सा लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment