साफ-सफाई में सुधार के लिए प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया
आगामी अलविदा जुमा एवं ईद के लिए दिशा निर्देश दिए
आजमगढ़: शनिवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अनेक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई में पिछले एक माह में सकारात्मक पहल कर सुधार लाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया। आगामी अलविदा जुमा एवं ईद के त्योहार के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर अराजक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, संवेदनशील स्थलो पर ड्यूटी लगाने एवं फुट पेट्रोलिंग करने के सम्बंध में निर्देशित किया गया। प्रचलित नव निर्माण कार्य के संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment