रुपये लेकर केस को रफादफा करने का आरोप, एसपी ने जांच करा गिरफ्तार कराया
आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाने पर तैनात दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। सोमवार को आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर कप्तानगंज थाने के लॉकअप में डाल दिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। कप्तानगंज थाने पर तैनात एक दरोगा को एक मामले में पैसा लेने के आरोप में सोमवार को एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किसी लड़की का मामला कप्तानगंज थाने पर आया था। थाने पर तैनात दरोगा मोहन प्रसाद इस प्रकरण की विवेचना कर रहे थे। दोनों पक्षों को उन्होंने थाने पर भी बुलाया था। जहां एक पक्ष से 30 हजार रुपये लेकर उन्होंने मामले को रफादफा कर दिया। जिसकी शिकायत दूसरे पक्ष ने एसपी से की। मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही साबित हुए। प्रकरण में कप्तानगंज थाने में ही दरोगा मोहन प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। सोमवार को एसपी के निर्देश पर कप्तानगंज थाना पुलिस ने आरोपी दरोगा को पकड़ कर लॉकअप में डाल दिया गया। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment