.

.
.

आजमगढ़: सपा ने मनाई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की पुण्यतिथि


सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे बीपी मंडल - हवलदार यादव

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समाज में राजनीतिक चेतना पैदा करने वाले, बीपी मंडल जी की पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई। समाजवादी पार्टी के नि. जिलाध्यक्ष- हवलदार यादव ने कहा कि बीपी मंडल जी सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे वे दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, छात्र, नौजवानों, किसानों को हक और अधिकार दिलाने के लिए मानव मात्र उत्थान के लिए उन्होंने बीड़ा उठाया। सामाजिक न्याय उन्मूलन के लिए समाजवाद की अलग जगाने का काम किए, जिन्होंने मंडल आयोग की सिफारिश को लागू कराने का पूरा प्रयास किया जिससे आज दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों, महिलाओं व अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को लोकतंत्र में हिस्सेदारी मिलने लगी, उन्होंने हमेशा संविधान और लोकतंत्र बचाने का काम किया ऐसे महामानव के विचारों और संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बी पी मंडल के विचारों पर तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करने का काम किया और उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालने का काम किया। विधानसभा विधानसभा सदर के नि. अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव के बड़े भाई श्री रामचंद्र यादव जी उम्र -68 वर्ष के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर के शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर विधायक आलम बदी आदमी, अखिलेश यादव, हरिप्रसाद दुबे,जिला पंचायत अध्यक्ष -विजय यादव,पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, डॉ हरिराम सिंह यादव, सोभनाथ यादव, हरिश्चंद्र यादव,जगदीश यादव सुशील आनंद,विवेक सिंह,अजीत कुमार राव, संतोष कुमार गौतम,वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर यादव, उधम सिंह राठौर, रामाश्रय राय, राजेश गिरी, राम सवद यादव,इंद्रजीत यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी-सुरेंद्र बहादुर यादव, सर्फ राज आलम 'मंसूर' ,दीपचंद विशारद, प्रणीत श्रीवास्तव हनी, दुर्ग विजय राम,उदय भान यादव,शिव मोहन यादव, विशाल विश्वकर्मा, संजय पटेल, सपना निषाद, पारसनाथ सोनकर,वेद प्रकाश यादव, सरजू यादव, विनोद यादव, संजय यादव संजय पटेल आदि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment