|
मुबारकपुर से सपा प्रत्याशी श्रीमती तैयबा |
मुबारकपुर से सपा प्रत्याशी श्रीमती तैयबा ने किया नामांकन
चाैथे दिन बिके 219 नामांकन पत्र, 130 प्रत्याशियों ने किया दाखिल
आजमगढ़: नगर निकाय चुवाव के लिए कांग्रेस के बाद सपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घाेषणा के बाद जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के चाैथे दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के 69 और वार्ड सदस्य पद के 150 सहित कुल 219 नामांकन पत्र बिके। जबकि कुल 130 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें नगर पालिका परिषद मुबारकपुर से सपा की अधिकृत प्रत्याशी तैयबा सहित दो, बिलरियागंज से चार और नगर पंचायत बूढ़नपुर से एक, महराजगंज से दो, सरायमीर से दो, माहुल, जहानागंंज और मेंहनगर में एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि वार्ड सदस्य पर पर नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर में आठ-आठ व बिलरियागंज में 24, नगर पंचायत अतरौलिया में एक, बूढ़नपुर में 17, महराजगंज में नौ, अजमतगढ़ में दो, निजामाबाद में एक, सरायमीर में सात, फूलपुर में तीन, माहुल में छह, मेंहनगर व लालगंज में 10-10, जहानागंज में दो और नगर पंचायत जहानागंज बाजार में वार्ड सदस्य पद पर आठ प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अधिकृत व्यक्ति को ही 200 मीटर की परिधि में जाने की अनुमति थी।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment