तरवां क्षेत्र के देवरायपुर, मुबारकपुर के मिल्लत नगर में 60 बिस्वा फसल राख
शाहबाजपुर में चूल्हें की चिंगारी से तबाह हुई गरीब की गृहस्थी
आजमगढ़ : पारा चढ़ने के साथ अगलगी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। कहीं चूल्हे की चिंगारी से गरीब का आशियाना खाक हो गया, ताे कहीं गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। तरवां क्षेत्र के देवरायपुर, रासेपुर में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से 50 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई, लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कुछ बचा नहीं था। अगलगी से रासेपुर के किसान चंद्रजीत पासवान, नगीना पासवान, राजेंद्र पासवान, रविंद्र पासवान, संजय पासवान,, झिंगुर पासवान, तपेश्वर, बलेसर, लल्लन चौरसिया, कैलाश चौरसिया, कमलेश चौरसिया, गणेश चौरसिया, जगदीश चौरसिया, बृजराज चौरसिया, बबलू चौरसिया, रोहित चौरसिया आदि प्रभावित हुए। आग से एक मड़ई और बांसफोर बस्ती में चार गोहरौर जल गया।
Blogger Comment
Facebook Comment