.

.
.

आजमगढ़ : फर्जीवाड़ा कर 7.39 लाख के फसल बीमा दावों का भुगतान कराया


कंधरापुर पुलिस ने 08 आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया

आजमगढ़: गैर ऋणी किसानों को फर्जी एवं कूटरचित तरीके से गलत पंजीकरण कराकर एवं सांठगाठ कर फसल बीमा दावों का 7. 39 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया। कंधरापुर थाने की पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि इस मामले में वादी प्रवाहन पाण्डेय यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शोरंस कंपनी लिमिटेड युनिट नं0 401,चौथी मंजिल,यूनिट नं. 401 शालीमार लोजिकश,राणा प्रताम मार्ग लखनऊ ने बीते दिनों कंधरापुर थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया। तहरीर में ने उल्लेख किया कि आरोपित अरविंद यादव ( पूर्व जौनल हैड) पुत्र अज्ञात व अमित शर्मा ( भूतपुर्व कृषि बीमा प्रबन्धक ) पुत्र अज्ञात निवासीगण यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शोरंस कंपनी लिमिटेड युनिट नं0 401,चौथी मंजिल,यूनिट नं- 401 शालीमार लोजिकश,राणा प्रताम मार्ग,लखनऊ, गुरुदत्त दुरेजा (कृषि केयर कम्पनी के कर्मचारी) पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात, श्याम अवध यादव ( किसान ) पुत्र अज्ञात, श्यामबली यादव ( किसान ) पुत्र अज्ञात,
अरविन्द यादव ( किसान ) पुत्र अज्ञात, हरीनाथ यादव ( किसान ) अज्ञात,श्रवण यादव (किसान) पुत्र अज्ञात निवासीगण अज्ञात द्वारा गैर ऋणी किसानों को फर्जी एवं कूटरचित तरीके से गलत पंजीकरण कराकर एवं सांठगाठ कर फसल बीमा दावों के भुगतान हेतु रुपया 739753/ (सात लाख उन्नचालिस हजार सात सौ तिरपन ) ले लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना कंधरापुर पुलिस ने धारा 419/420 भादवि बनाम आदि 8 आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सोमवार को कंधरापुर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राही ने मुकदमा उपरोक्त के आरोपित अरविन्द यादव पुत्र कमलाकान्त यादव निवासी हरैया थाना कप्तानगंज को मंदुरी तिराह से गिरफ्तार कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment