.

.
.

आजमगढ़: हरिहरपुर में 21.79 करोड़ से बनेगा संगीत महाविद्यालय


सीएम योगी की पहल से घराने के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय

बनेगा प्रशासनिक, अकादमिक और आवासीय भवन, एक वर्ष में पूरा होगा निर्माण

आजमगढ़: अंतरराष्ट्रीय फलक पर जिले के युवा कलाकारों के सुर व संगीत की धमक एक साल बाद पद्मविभूषण व बनारस घराने के पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर से होगी। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियाेजनाओं में शामिल प्रयागराज के बाद दूसरे संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास सात अप्रैल काे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। निर्धारित तिथि का काउंटडाउन शुरू होने के साथ तैयारियां भी तेज हो गई हैं। शहर से सटे हरिहरपुर गांव के परिषदीय विद्यालय से सटी एक एकड़ भूमि (40 मीटर गुणे 100 मीटर यानी 4000 वर्ग मीटर) में 21 करोड़, 79 लाख रुपये की लागत से संगीत महाविद्यालय का निर्माण होगा। शासन से बजट की मंजूरी के बाद यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड) को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जी प्लस-टू श्रेणी (भूतल, प्रथम व द्वितीय तल) के संगीत महाविद्यालय में कार्यदायी संस्था प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन (शिक्षा संकाय) और आवासीय भवन का निर्माण कराएगी, जिसे एक वर्ष में तैयार कर संस्कृति मंत्रालय को हस्तांतरित कर देना है। उधर, संगीत महाविद्यालय के लिए अधिग्रहित भूमि पर जहां केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे, उसमें बोई गई गेहूं की फसल की कटाई राजस्वकर्मियों की देखरेख में चल रही है। वहीं दिलीप कुमार, परियोजना प्रबंधक, यूपीपीसीएल ने बताया कि संगीत महाविद्यालय का निर्माण एक वर्ष में पूरा कर संस्कृति मंत्रालय को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। उसके बाद की व्यवस्था संस्कृति मंत्रालय को करनी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment