.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने 15 आदतन अपराधियों को विभिन्न गैंग में किया सूचीबद्ध


हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व गोवध जैसे अपराधों में हैं शामिल

आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य ने सोमवार को जिले में संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए गोवध जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले 15 अपराधिक सदस्यों को गैंगवार सूचीबद्ध किया है जिसमें बिलरियागंज के शेखपुर गांव निवासी मिस्टर गैंग के दो सदस्यों, सरायमीर के सुसहट्टी मोहल्ला निवासी शाह आलम के दो सदस्य, मुबारकपुर के अलीनगर (कटरा) निवासी मोनू उर्फ सारिक गैंग के चार सदस्य, कप्तनागंज के देवरियां गांव निवासी राजनाथ चौहान उर्फ रन्ना गैंग के तीन सदस्य, मुबारकपुर के देवली आयमा गांव निवासी सेहदी उर्फ शहदे हसन गैंग के दो सदस्य, सिधारी के गौरडीह खालसा गांव निवासी एहतशाम गैंग के दो सदस्य को सूचीबद्ध किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment