आजमगढ़: जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करने, गोकसी, चोरी, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी, छेड़खानी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 11 अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना जहानागंज से 07, थाना पवई से 01, निजामाबाद से 01, थाना मेंहनाजपुर से 01 व थाना बरदह से 01 अपराधी जिलाबदर हुए है। जिलाबदर हुए 11 अपराधियों में अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करने में शेरू यादव पुत्र झिन् यादव, निवासी अमदही, थाना जहानागंज, श्रीकान्त सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह, निवासी तुलसीपुर, थाना जहानागंज, दिनेश चौहान पुत्र श्रीनाथ चौहान, निवासी लक्ष्मीपुर, थाना जहानागंज, दंगल यादव पुत्र बेचन यादव, निवासी अमदही, थाना जहानागंज, भीम यादव पुत्र विक्रमा यादव, निवासी बदनपुर, थाना जहानागंज,सजनू राजभर पुत्र बंशी राजभर, निवासी पटहुआ, थाना जहानागंज, लालसा यादव पुत्र हरिहर यादव, निवासी बदनपुर, थाना जहानागंज हैं वहीं गोकशी में हन्नान पुत्र स्व0 अन्सार, निवासी लखमापुर, थाना पवई, मारपीट व छेड़खानी में रूसी यादव पुत्र पवन यादव, निवासी खादा, थाना निजामाबाद, पंचम बिन्द पुत्र सीताराम निवासी नरवे, थाना बरदह के साथ ही चोरी, मारपीट, जान लेवा हमला करने में शोले उर्फ सोलई पुत्र लल्लन यादव, निवासी शाहपुर, थाना मेंहनाजपुर, आजमगढ़ हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment