मैनुद्दीनशेख गैंग को “डी- 142” और रूपेश सिंह पटेल गैंग को “डी- 141” कोड नंबर मिला
आजमगढ़: जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस ने मैनुद्दीनशेख और रूपेश सिंह पटेल के गैंग के 9 सदस्यों को सूचीबद्ध किया हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी मैनुद्दीनशेख पुत्र शम्भू अहमद निवासी पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अवैध शस्त्र तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (अवैध तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 142” होगा। जिसके सदस्य अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम निवासी फ्लाह नगर कासिमगंज थाना बिलरियागंज, बच्चेलाल विश्वकर्मा पुत्र देवनाथ विश्वकर्मा निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर और काजी मुहम्मद अरशद पुत्र काजी मुहम्मद निवासी आसिफगंज पाण्डेय बाजार रोड़ थाना कोतवाली शामिल है। उन्होंने बताया कि आरोपी रूपेश सिंह पटेल व इसके 06 सदस्यों को भी आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया। आरोपी रूपेश सिंह पटेल पुत्र सूरज सिंह उर्फ सूर्य सिंह निवासी हसनपुर थाना रानी की सराय जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए लूट, डकैती, हत्या जैसे आपराधिक कार्य कारित कर रहा है। इस गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 141” होगा। जिसके सदस्य मों0 अनस पुत्र एजाज अहमद निवासी सम्मोपुर आइया थाना रानी की सराय, आलोक पाण्डेय पुत्र जितेन्द्र पाण्डेय निवासी चकिया थाना रानी की सराय, संगम गुप्ता पुत्र स्व0 अजय गुप्ता निवासी स्टेशन रोड, शिवम सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी निवासी घाटीपट्टी, संतोष सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भगहा व शुभम सोनकर उर्फ छोटू सोनकर पुत्र दारा सोनकर निवासी राजागली शामिल है।
Blogger Comment
Facebook Comment