.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने खुलवाई 07 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट


गोवध, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, धोखाधड़ी के हैं आरोपी

आजमगढ़: दिनांक- 18.04.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, धोखाधड़ी से सम्बन्धित 07 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट। जिसमें थाना देवगांव में गोवध अपराध में जुबैर पुत्र मुस्तकीम उर्फ लंगड़ कसाई निवासी कस्बा देवगांव और महताब आलम पुत्र समशुद्दीन निवासी कटौली कला, थाना देवगांव, आजमगढ़ और थाना सिधारी में दुष्कर्म के आरोपी गुड्डू गोरिया पुत्र शहनवाज उर्फ बुद्दू निवासी गौथ्रयाना मजरे कटघर, थाना सिधारी और कैलाश यादव पुत्र राम सकल यादव निवासी पल्हनी, थाना सिधारी, आजमगढ़ हैं।
वहीं थाना बिलरियागंज में गोवध के आरोपी मुहम्मद आजम उर्फ सब्बू पुत्र मो0 मौलाना, मुहम्मदपुर, थाना- बिलरियागंज और शलीम पुत्र शोएब निवासी जयरामपुर, थाना- बिलरियागंज, आजमगढ़ के साथ ही धोखाधड़ी में शहर कोतवाली में काजी मुहम्मद अरशद पुत्र स्व0 काजी मुहम्मद वाफी निवासी आसिफगंज, थाना कोतवाली, आजमगढ़ शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment