थाना जीयनपुर के 04 वांछित पर 25 - 25 हजार और रानी की सराय के 03 पर 15-15 हजार का इनाम
आजमगढ़: पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित कर दिया है। जिसमे थाना रानी की सराय में गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहें गैंग लीडर रूपेश सिंह पटेल पुत्र सूरज सिंह के गैंग के सदस्य शुभम सोनकर पुत्र दारा सोनकर निवासी राजागली थाना रानी की सराय, मो0 अनस पुत्र एजाज अहमद निवासी सम्मोपुर खालसा थाना रानी की सराय, संगम गुप्ता पुत्र स्व0 अजय गुप्ता निवासी स्टेशन गली कस्बा रानी की सराय एवं शिवम सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी निवासी घाटीपट्टी, थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ के ऊपर गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद आजमगढ़ में 01 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज है। उपरोक्त गैंग के सदस्यों द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु लूट, डकैती व पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने जैसे जघन्य अपराध कारित करते है। इस गिरोह का जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त है। वहीं एसपी ने थाना जीयनपुर में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार 03 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हेतु 15-15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया है।वांछित/फरार अभियुक्तों में गैंग लीडर मो0 रईश पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर,फैयाज पुत्र बदरूद्दीन निवासी कुरैश नगर कस्बा जीयनपुर, थाना जीयनपुर, कैप्टन पुत्र शमशुद्दीन, खालिसपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से प्रत्येक अभियुक्त पर 15-15 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment