गिरोह के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के इन सहयोगियों पर दर्ज हैं गंभीर मामले
आजमगढ़: जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है। आए दिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है तो पंजीकृत गिरोहों के तंत्र पर लगाम भी लगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में मुख्तार अंसारी गिरोह को पुलिस प्रशासन ने निशाने पर लिया है। एसपी के आदेश पर यूपी स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के पांच और सहयोगियों की सोमवार को हिस्ट्रीशीट खोली गई है। बरदह थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इससे पहले भी शाहजमां के दो सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई की नकेल कसने में जुटी है। कुछ दिन पहले ही शाहजमां के दो सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी तो वहीं सोमवार को भी उसके पांच सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट बरदह थाने में खुली। इसमें नदीम खां निवासी मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह की हत्या के प्रयास, विकास गिरी उर्फ अविनाश निवासी दरियापुर बसही थाना बरदह की गैंग रेप, शहदाब उर्फ शादाब निवासी बनकट थाना मुबारकपुर की गोवध, अल्तमस निवासी बनकट थाना मुबारकपुर की गोवध, मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर निवासी महावल टाडा मुरारपुर थाना तरवां की आबकारी एक्ट में हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment