पवई थाना के टैनी गांव में मंगलवार की सुबह हुआ हादसा
आजमगढ़ : जिले के पवई थाना के टैनी गांव में मंगलवार सुबह आठ बजे ईट भट्टे की दीवार गिर गई। इस दौरान मौके पर काम कर रही एक महिला मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को काफी मशक्कत के बाद माहुल बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय लाया गया जहां से डाक्टर ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रिफर कर दिया। पवई थाना क्षेत्र के टैनी गांव में अहरौला के ब्लाक प्रमुख शकील अहमद का ईट भट्टा है। जिस पर आसपास के गावो के लोगो के अलावा झारखंड प्रदेश के सकड़ो मजदूर काम करते है। इन दिनों भट्ठे में ईट के पकने के लिए कच्चे ईट की भराई का कार्य चल रहा था। सुबह आठ बजे भट्टे की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिसमे चार मजदूर दब गए। मजदूरों के दबने की घटना से वहा काम कर रहे सैकड़ो मजदूरों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह से ईट में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसमे झारखंड प्रदेश के जुमला जनपद के घाघरा थाना क्षेत्र के अरांगी गांव निवासिनी फूलमनी (38 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र की मौत हो गई। सीमा (25 वर्ष), नगीना (30 वर्ष) और राकेश (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे राकेश अहरौला थाना क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर गांव का निवासी है और बाकी के दोनो झारखंड के निवासी है। मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री है। ये परिवार सहित करीब एक वर्ष से इसी ईट भट्ठे पर काम करते थे और भट्ठे के बगल में ही सारे मजदूरों के साथ भट्टा मालिक द्वारा दिए गए आवास में रहती थी।
Blogger Comment
Facebook Comment