.

.
.

आजमगढ़: सपा राष्ट्रीय महासचिव की पत्नी का निधन,शोक की लहर



शोक व्यक्त करने को पूर्व मंत्री के पुत्र विधायक डा० संग्राम यादव के घर उमड़े लोग

आजमगढ़: सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री बलराम यादव पत्नी व अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव की माता लल्ली देवी का लंबी बीमारी के चलते लखनऊ में रात्रि 10:45 पर निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लखनऊ से भोर में 5:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को पैतृक निवास अतरौलिया सेनपुर लाया गया जहां सुबह से ही हजारों की संख्या में राजनीतिक दलों व गैर राजनीतिक समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, तत्पश्चात उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 12:00 बजे अंबेडकर नगर के रामबाग घाट पर ले जाया गया, जहाँ स्व0 लल्ली देवी को उनके बड़े पुत्र रामसागर यादव मुन्ना ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद, विधायक त्रिभुवन दत्त, विशाल वर्मा, कमला यादव, राकेश पांडेय समेत लोक उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री बलराम यादव के चारों पुत्र राम सागर यादव मुन्ना, गंगा सागर यादव गंगा, विधायक संग्राम यादव, पायलट सुभाष यादव मौके पर ही मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से दरोगा सरोज, चंद्रदेवराम यादव करैली, जगदीश पांडे, प्रमुख महेंद्र यादव, प्रमुख चंद्रशेखर यादव, सुभाष चंद जायसवाल, कन्हैया गौड़, जयप्रकाश यादव, बर्मन यादव, हरीराम बागी, राधेश्याम यादव समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment