.

.
.

आजमगढ़: शिक्षकों से आने वाली पीढ़ी तक पहुंचेगी लैंगिक संवेदनशीलता की सीख


आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की जेंडर सेंसटिविटी पर वर्कशॉप संपन्न हुई

आजमगढ़: आज दिनांक 24 मार्च 2023 को रानी की सराय स्थित ‘आजमगढ़ पब्लिक स्कूल’ कोटिला चेक पोस्ट में सीबीएसई की ओर से जेंडर सेंसटिविटी पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया, वर्कशॉप का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या हुमा वसीम एवं सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने किया| वर्कशॉप के रिसोर्स पर्सन डॉ अभिजीत बनर्जी, ‘कीर्ति पब्लिक स्कूल बाराबंकी’ और डॉक्टर मनु भट्ट ‘आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज’ के द्वारा किया गया। ‘लैंगिक संवेदनशीलता’ पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया| रिसोर्स पर्सन डॉ अभिजीत बनर्जी ने दो सामान्य रूप से गलत समझे जाने वाले शब्दों ‘सेक्स’ और ‘लैंगिक’ अंतर समझाएं हुए सत्र में लिंग संवेदीकरण पर शिक्षाप्रद और शक्तिशाली वीडियो स्क्रीनिंग के साथ ट्रांसजेंडर और अन्य समुदायों के सामाजिक अलगाव पर भी चर्चा की| उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में लिंग संवेदनशीलता विषय शामिल होने चाहिए और यह पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग भी होना चाहिए|
रिसोर्स पर्सन मनु भट्ट ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता के मुद्दे पर हम सभी को मिलकर कदम उठाना चाहिए| कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन द्वारा शिक्षकों से विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों का भी आयोजन कराया गया।
सत्र का समापन करते हुए स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्या, सहसंयोजिका ने मोमेंट एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय के अध्यापक शेख अब्दुल्लाह ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति सभी का आभार व्यक्त किया तथा किसी भी प्रकार का लिंग भेद न करने की शपथ ली।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment