चाचा ने मारने-पीटने के बाद जहर खिलाने का लगाया आरोप
महराजगंज के गोसाईपुर के पास सम्मो माता स्थान की घटना
आजमगढ़: लड़की को युवक का बात करना नागवार लगा। जिस पर युवती ने स्वजन को बुलाकर बीटेक के छात्र की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गोसाईपुर गांव स्थित सम्मो माता स्थान के पास शुक्रवार की दोपहर में घटी। महराजगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई है। चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महराजगंज के गोसाईपुर गांव निवासी राज सिंह अपने माता-पिता संग कोलकाता में रहकर बीटेक की पढ़ाई करते थे। छुट्टियों में कभी-कभी गांव अपने दादा-दादी से मिलने के लिए आते थे। मार्चरी हाउस पहुंचे मृतक के चाचा संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव दादा-दादी के पास आए तो खेतीबाड़ी को लेकर रुक गए। शुक्रवार की दोपहर को खेत की निराई करने गए थे। सम्मो माता के स्थान पर पूजा-पाठ कर वही बैठ गए। उसी दौरान गांव की हो एक युवती मुंह बांध कर स्कूटी से माता के स्थान पर आई तो राज ने पूछा कि तुम कौन हो, घर तुम्हारा कहां है। बस इसी बात से नाराज युवती ने अपने घर वालों को सूचना दी तो स्वजन राज सिंह को खोजने उसके घर पहुंचे। दादी ने बताया कि अभी खेत से नही आया हैं। जिसके बाद युवती के स्वजन लाठी-डंडे के साथ खेत पर पहुंचे। माता मंदिर के स्थान पर बैठक राज सिंह की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद जहर खिला दिया। वह किसी तरह जान बचाकर भगाना चाहा लेकिन वही गिरकर पड़ा।द्ध ग्रामीण की सूचना पर स्जवन आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की बात कही। एसओ कमलकांत वर्मा ने बताया कि चाचा की शिकायत पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment