आबकारी व मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी का निरीक्षण करें
स्कूलों के पास दुकानों पर तम्बाकू की बिक्री को रोकें - डीएम
आजमगढ़ 31 मार्च-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय नारको को-आर्डिनेशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आबकारी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का आकस्मिक निरीक्षण, स्कूल/विद्यालयों के आस-पास परचून दुकानों पर तम्बाकू की बिक्री को रोकना, प्रहरी क्लबों की स्थापना, मेडिकल स्टोरों पर लगे सीसीटीवी सम्बन्धी प्रमाण पत्र दिये जाने, जुबिनाइल एक्ट 77 एवं 78 के तहत दर्ज अभियोगों के विवरण उपलब्ध कराये जाने एवं सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग/बोर्ड के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक नगर, सहायक आयुक्त (कस्टम/सेन्ट्रेल जी०एस०टी०), मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, उप जिलाधिकारी मेहनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला वन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला औषधि निरीक्षक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment