शहर के हरवंशपुर स्थित नए पुल से दोनो ने लगाई छलांग,युवती भर्ती,पति -पत्नी होने की चर्चा
आजमगढ़ : शनिवार को दिन में शहर के हरवंशपुर स्थित नए पुल से एक युवक और युवती को बारी बारी से नदी में छलांग लगाते देख लोग हतप्रभ रह गये और कुछ ही देर में भारी भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी प्रकार से दोनों को ऊपर लाया गया। आनन फानन में दोनों को गाड़ी पर लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि युवती दर्द से तड़प रही थी। लोगों के लिए अविश्वसनीय था कि इस तरीके की घटना हो गई प्रथम दृष्टया मामला प्रेमी युगल का लग रहा था लेकिन लड़की की मांग में सिंदूर देख लोग अटकल लगाने लगे। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल पर लगी थी वहीं युवक के परिजन बदहवास थे। पुलिस ने बताया कि युवक विपिन विश्वकर्मा पुत्र राजेश कुमार विश्वकर्मा निवासी निकट जाफरपर पावर हाउस थाना सिधारी है जो जिला सहकारी बैंक के कंधरापुर शाखा में कैशियर के पद पर काम कर रहा था व युवती का नाम पूजा है। शहर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों पति पत्नी है पैदल ही पुल के पास जा रहे थे और आपस में कुछ बहस हुई और पहले युवती कूदी और उसके बाद युवक भी नदी में कूदा। घटना में युवक की मौत हो चुकी है। जबकि युवती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है तहरीर का भी इंतजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment