होली पर्व के दृष्टिगत हो रही कार्रवाई,चमकीली व रंगीन मिठाईयों से परहेज करने की दी सलाह
आजमगढ़ 03 मार्च-- होली पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेशानुसार जनपद आजमगढ़ शहर के प्रतिष्ठित मिठाई प्रतिष्ठानों से 01 पनीर व 01 खोया का नमूना हरवंशपुर से लिया गया। हाईडिल चौराहा से 01 छेने का रसगुल्ला एवं 01 गुलाब जामुन तथा सिविल लाइन्स से 01 गोंद का लड्डू का संग्रह किया गया। मातबरगंज शंकर जी तिराहा से 01 खोया का नमूना, इस प्रकार सचल दल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कुल 06 नमूनों को संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज खाद्य सुरक्षा छापेमार दल द्वारा कार्यवाही की गयी। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ ने बताया कि छापेमार कार्यवाही त्यौहार के दृष्टिगत अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि चमकीली व रंगीन मिठाईयों से परहेज करें। उक्त छापेमार दलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार शुक्ला, श्री संजय कुमार सिंह एवं श्री अंकित कुमार सिंह तथा खाद्य सहायक श्री अनिल कुमार शामिल रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment