.

.
.

आजमगढ़: बंदियों का पारिश्रमिक भुगतान जल्द कराएं - श्री सौरभ सक्सेना


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जेल का निरीक्षण किया

व्रत, रोजा रखे बंदियों के लिए अच्छे खानपान का निर्देश दिया

आजमगढ़: अपर न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौरभ सक्सेना ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों का पारिश्रमिक भुगतान अतिशीघ्र कराने का निर्देश दिया। बैरकों के निरीक्षण में बंदियों की समस्याओं से अवगत हुए। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में कुर्सी-मेज नहीं पाया गया, जिस पर जेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जेल में लीगल एंड क्लीनिक में कुर्सी, मेज आदि की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। पाकशाला में अरहर की दाल पकती हुई पाई गई। साफ-सफाई औसतन पाई गई। व्रत रखने वाले बंदियों के लिए उबला हुआ आलू, दूध, केला का प्रबंध किया गया था। अपर जिला जज ने रोजा रखने वाले बंदियों को खजूर, दूध, केला, ब्रेड के साथ अन्य खाने-पीने वाली सामानों का प्रबंध करने का सुझाव दिया। बंदियों ने बताया कि विभिन्न कार्यों में लगाए गए बंदियों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस पर उन्होंने जेलर को जल्द भुगतान सुनिश्चित करने निर्देश दिया । साक्षरता शिविर में बंदियों के उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। बंदी फैज अहमद थाना मुबारकपुर ने अपने मुकदमे से संबंधित जानकारी चाही, जिस पर जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि फैज अहमद के मुकदमे को जेल लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराया जाए। बंदी सुरेंद्र प्रजापति, थाना निजामाबाद व राजन उर्फ डब्लू ने निश्शुल्क पैरवी के लिए अधिवक्ता की मांग की, जिस पर सचिव ने चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल आशीष कुमार राय को निर्देशित किया कि निश्शुल्क अधिवक्ता चाहने वाले बंदियों के मुकदमों की प्रभावी पैरवी करना सुनिश्चित करें। इसके लिए बंदियों से प्रार्थना पत्र मांगा गया। जेलर विकास कटियार, आरएन गौतम, संदीप यादव आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment