अतरौलिया थाना क्षेत्र की घटना,घर में सो रहे दुकान मालिक को भनक नहीं लगी
आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के चतुरपुर मधई पट्टी निवासी दयाराम तिवारी पुत्र स्व0 बृजराज की टेंट व गिट्टी मोरंग की दुकान जोगीपुर में पुलिया के पास स्थित है। बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा मकान के पक्की दीवार में पीछे से नकब काटकर लगभग 40 लोहे के पावे और सीलिंग का 70 सामान उठा ले गए, जिसकी कीमत पीड़ित ने लगभग 1 से डेढ़ लाख रुपए बताया क्षेत्र में इस समय लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी है अज्ञात चोरों द्वारा लोगो के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। वही अभी तक किसी भी चोरी की घटना का अनावरण करने में पुलिस पूरी तरह नाकाम है ऐसे में चोरों द्वारा प्रतिदिन पुलिस को एक नई चुनौती दी जा रही है। सोमवार की रात भी अज्ञात चोरों ने हाथीपुर गांव में एक सेवानिवृत्त अध्यापक के घर से लाखों रुपए के गहने व नगदी उठा ले गए थे। चोरी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है वही चोरों के हौसले बुलंद है। बीती रात टेंट की दुकान में पीछे से नकब काटकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया और बड़े ही आसानी से लाखों का सामान लेकर फरार हो गए जबकि पीड़ित दुकानदार उसी मकान में अंदर सो रहा था और उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी। हालांकि पीड़ित दयाराम तिवारी द्वारा स्थानीय थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment