बरदह थाना क्षेत्र के सरावां गांव का मामला,बेटा हिरासत में
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के सरावां गांव निवासी सरफू (70) पुत्र स्व. जनई की गुरुवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में चोट लगने से मौत हो गई। सरफू की बहू ने अपने देवर पर मार पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक बरदह संजय सिंह के मुताबिक, सरावां गांव निवासी सरफू के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा बाहर रहता है। जबकि उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर पर रहती है। सरफू का छोटा बेटा भी साथ रहता है। वह शराब पीने का आदती है। उसकी इसी आदत की वजह से दो पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सरफू की गुरुवार की रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। बहू ने छोटे बेटे पर मारपीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment