.

.
.

आजमगढ़: अडानी को बचाने हेतु जनता को भटकाया जा रहा है - विरेंद्र चौधरी


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्वी जोन प्रान्तीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

आजमगढ़: आज दिनांक 31 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्वी जोन प्रान्तीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी (विधायक) ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अडानी मुद्दे को लेकर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की। वीरेंद्र चौधरी भारतीय जनता पार्टी व मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में राहुल गांधी के सीधे प्रश्नों का जवाब देने बजाय अपने दोस्त अडानी को बचाने हेतु जनता को भटकाया जा रहा है। कांग्रेस राज चलाने और जनता की बेहतरी के लिए नीति बनाती है जबकि भाजपा राज बचाने के लिए नीति निर्धारण करती है और यही कांग्रेस और भाजपा की राजनीति में बुनियादी फर्क है। देश में महँगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसी ज्वलन्त समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक उन्माद फैला कर हर स्तर पर टैक्स बढ़ा कर जनता का खून चूसा जा रहा है और जो धन संग्रह हो रहा है उसे प्रधानमंजी द्वारा अपने मित्रों को कर्ज देना एवं बैंको से माफ कराने का बड़े पैमाने का खेल किया जा रहा है। दुनिया के दूसरे नम्बर के अमीर अडानी के उपर एक विदेशी एजेन्सी द्वारा आरोप लगाने एवं फर्जी कम्पनी बनाकर बीस हजार करोड़ रूपये लूट का मामला उजागर होने पर स्टेट बैंक एवं जीवन बीमा निगम के शेयर गिरने से देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी। आर्थिक मुद्दे पर लोकसभा में राहुल के प्रश्न के सामने घुटने टेकने वाली सरकार ने आनन फानन में विधि विरूद्ध उनको सजा कराकर सदस्यता समाप्त करने का काम किया। अडानी को कटघरे में घिरता देख सरकार ने हर घटिया चाल चलना शुरू किया। कांग्रेस नीतिगत आधार पर तानाशाह का सदन से सड़क तक विरोध करेंगे और तानाशाह के ही हथियार इडी, सीबीआई के हर चाल का मुहतोड़ जवाब देंगे। लूट का आलम ये है कि गुजरात सरकार द्वारा अडानी को बिजली का ठेका देकर जनता से 8.85 रू0 वसूल कर सरकार को 2.35 से 2.80 रू0 जमा कर शेष धन अडानी एवं भाजपा के खाते में जमा कराया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एआईसीसी सदस्य कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय, पीसीसी सदस्य मुन्नू यादव, रण बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव, मनोज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जगदंबिका चतुर्वेदी, महासचिव अजीत राय, विवेक राय, रविकांत त्रिपाठी, मुन्नू मौर्य, पूर्व युवा अध्यक्ष सुनील सिंह, युवा अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment