शाह आलम गुड्डू जमाली के निर्देश पर बसपा प्रतिनिधि मंडल ने पंहुचाई मदद
आजमगढ़: शुक्रवार को पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने दो असहाय व शारीरिक रूप से कमज़ोर विकलांग व्यक्ति को दो अदद ट्राई साइकल श्री जमाली के निजी फंड से दिया गया । श्रीमती किरन पत्नी अशोक एवं श्री अशोक पुत्र राम बृक्क्ष दोनो शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति है और नगर पंचायत जहानगंज के बरहतिल जगदीशपुर के निवासी हैं दोनो लोग विकलांग रिक्शा पाकर बहुत प्रसन्न हुए और पुर्व विधायक श्री शाह आलम गुड्डू जमाली को दुआएं दी। प्रतिनिधिमंडल में बसपा नाते अब्दुल्लाह, बीएसपी विधानसभा अध्यक्ष श्रीराम, पुर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री, अमरजीत बागी,सेक्टर अध्यक्ष कुलपति राम,मोफिद आलम पप्पू, केरा राम, राजमनी, अफ़रोज़ बदल, दिनेश मौर्या, अमरचंद यादव, पुर्व प्रधान,संतलाल, अनवारुल अभिमन्यु प्रजापति रामप्रवेश,बंसराज आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment