नेहरू युवा केंद्र व केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय ने डी.ए.वी. पी0जी0 कॉलेज में लगाई
आजमगढ़ 21 मार्च-- नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ व केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा डी.ए.वी. पी0जी0 कॉलेज, आजमगढ़ के परिसर में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में ‘’आठ साल-सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर एक दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में नई शिक्षा नीति, कौशल विकास, जीएसटी, दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण, अस्सी करोड़ भारतीयों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सिचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम फसल बीमा योजना, नारी सशक्तिकरण, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया आदि के बारे में रोचक जानकारियां दी गयी तथा कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, काव्य लेखन, भाषण प्रतियोगिता ,फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार व धनराशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री जयनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी समाज व राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार एकता एकजुटता है। साहित्यकार डॉ0 कन्हैया सिंह ने कहा कि सावधान स्वाध्याय और स्वावलंबन को अपनाएं और शक्तिशाली बने। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, आजमगढ़ तारिक अजीज ने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएवी कालेज के प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद यादव ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं, इसलिए उन्हें समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना है। जिला युवा अधिकारी श्री संजीव सिंह ने कहा कि युवा उत्सव के पांच मंत्र विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की शोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता व युवाओं के नागरिक कर्तव्य को युवाओं में जागृति करना है तथा युवा उत्सव के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारना है। समाज सेवी रामअवतार स्नेही ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण युवाओं को विकास में भागीदार बनाने के लिए उनकी क्षमताओं, प्रतिभाओं को तलाशने, तराशने और सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलसचिव श्री पीवी गौतम ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, प्रोफेसर गीता सिंह, डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, डॉ अमित सिंह, प्रोफेसर सौम्या सेनगुप्ता, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉ0 राधेश्याम, नेहरू युवा केंद्र लेखाकार ओंकारनाथ वर्मा आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पंकज सिंह ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment