.

.
.

आजमगढ: निशुल्क शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सकों ने 510 मरीजों का उपचार किया



होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कोमल कॉलोनी पल्हनी में लगाया शिविर

आजमगढ़: होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आजमगढ द्वारा कमल मैरेज हाल कोमल कॉलोनी पल्हनी आजमगढ़ में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आजमगढ़ के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया। शिविर का उद्घाटन दुर्गा जी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र राजपूत द्वारा हमाई के अध्यक्ष डॉ देवेश दुबे , सचिव डॉ रणधीर सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। दंत चिकित्सक डॉ ए के पांडे के द्वारा दांतो का परीक्षण कर दवा दी गई। आंखों की डॉ अफजल के द्वारा जांच कर दवा दी गयी। शिविर में 510 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी। शिविर में डॉ नीरज सिंह, डॉ नेहा दुबे, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, डॉ चमनलाल सिंह, डॉ सी जी मौर्या, डॉ बी पांडे डॉ ए के राय , डॉ राजेश तिवारी, डॉ अनुतोष वत्सल, डॉ एच पी त्यागी, आदि चिकित्सक उपस्थित रहे। कैम्प में एडविन बायोटेक,व्हीजल, बी टी, रेडिएंट फार्मा आदि कंपनियों ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ सी जी मौर्या ने किया।डॉक्टर एच पी यादव जी को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आजमगढ़ द्वारा मोमेंटो देकर गौरवान्वित किया गया। डॉक्टर एच पी यादव ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में आए हुए सभी चिकित्सक का आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment