परिवार ने गांव में पक्की सड़क व आवास की मांग की थी जो स्वीकार की गई है - एसपी
आजमगढ़: प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के में ऊपर हुए अतीक गैंग के कातिलाना हमले में शहीद गनर आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव निवासी संदीप निषाद के परिजनों से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मुलाकात कर शासन द्वारा स्वीकृत 50 लाख रुपए के कागजात सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार ने गांव में पक्की सड़क और खुद के लिए आवास की मांग की थी जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। एसपी से मुलाकात के दौरान पिता ने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की जिसे ऊपर पहुंचाने का आश्वासन दिया। परिजनों ने हत्या आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। संदीप के पिता संतराम निषाद का कहना है कि अभी तक योगी सरकार ने जो कार्रवाई की है उससे वह संतुष्ट हैं एक कातिल को एनकाउंटर में मार गिराया है जबकि एक का घर गिरा दिया गया उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके पुत्र को मौत के घाट उतारा गया माफिया अतीक और उनके गुर्गों के भी ऐसी ही सजा दी जाए। कहा की सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है । कहा की परिवार का जीवनयापन बेटे संदीप के कमाई से चलता था अब परिवार कैसे चलेगा इसकी चिंता उन्हे सताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment