आजमगढ़: कन्धरापुर थाने का टाप-10 अपराधी हिस्ट्रीशीटर मनीष मौर्य अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्रामवासियों व आस पास के लोगो तथा थाना स्थानीय के आपराधिक अभिलेखीय अवलोकन से भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मनीष मौर्य पुत्र स्व0 इन्दराज मौर्या निवासी शाहपुर मैलानी थाना कन्धरापुर अपराधी किस्म का व्यक्ति है अपने पास अवैध तमन्चा लेकर घूमता है । अभियुक्त थाना स्थानीय पर टाप टेन का अपराधी है तथा हिस्ट्रीशीटर है । अभियुक्त के विरूद्ध कुल 21 मुकदमे पूर्व मे पंजीकृत है । आज दिनांक 03.03.2023 की सुबह उ0नि0 जाफर खां द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त के पास से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया उ0नि0 के फर्द के आधार पर मु0अ0स0 47/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा आज दिनांक 03.03.2023 को समय 10.30 बजे पहलवानपुर से दुल्लहपार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment