एसपी अनुराग आर्य ने शहर कोतवाली व महिला थाने का निरीक्षण कर दिए निर्देश
आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य गुरुवार की देर रात कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली परिसर के बैरक, कार्यालय का निरीक्षण कर बैठक की। इस बैठक में होली त्योहार के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की उपलब्धता, पूर्व के 10 सालों में त्योहार के दौरान घटित घटनाओं के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की। इसके साथ ही त्योहार रजिस्टर से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट भी देखी। पुलिस कर्मियों को त्योहार को देखते हुए अलग-अलग समय पर पुलिस गस्त किए जाने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसके साथ ही डायल 112 के वाहनों के रूट चार्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनसुनवाई की समीक्षा भी की गई। जनसुनवाई की समीक्षा में बस से बैग चोरी के मामले में रोडवेज के चौकी इंचार्ज मधुसूदन चौरसिया को निलंबित किया गया। इसके साथ ही महिला थाने से पांच सिपाहियों की अनुपस्थिति को देखते हुए। इन सभी पांचों महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया। इसके साथ ही इन महिला सिपाहियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस समीक्षा बैठक में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल और सीओ सिटी गोपाल स्वरूप बाजपेई उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment