विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है इसलिए अडानी, अंबानी का नाम ले रहा है -अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री
आजमगढ़: नेहरू हॉल में आज अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश आजाद अंसारी ने मीडिया से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है वह सही मायने में सबका साथ सबका विकास करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सभी लोगों का विश्वास है। उन्होंने चाहे पिछड़ा दलित वर्ग हो चाहे अल्पसंख्यक हो चाहे मध्यमवर्ग हो सभी के लिए बजट में व्यवस्था दी है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए 7 लाख रु तक टैक्स स्लैब में छूट दी गई है, रोजगार के लिए स्टार्टअप के लिए जो इसमें व्यवस्था दी गई है, देश की रक्षा के लिए जो बजट दिया गया है, सभी कुछ इस बजट में है और जहां भी बजट के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हो रहा है सभी जगह इस बजट का स्वागत हो रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग का सही मायने में अगर विकास हो रहा है तो नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी की राज्य सरकार के डबल इंजन के जरिए ही हो रहा है। चाहे मदरसे में एनसीईआरटी की बुक लागू करना, युवाओं को रोजगार से जोड़ना हो, महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्य करना हो सभी कुछ यह सरकार कर रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की चाहे कोई भी योजना हो जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, स्कॉलरशिप निशुल्क राशन योजना सभी में अल्पसंख्यकों की भागीदारी 25 से 30 फ़ीसदी है और यह सभी योजनाएं सीधे अल्पसंख्यकों को मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से अदाणी, अंबानी का नाम लेकर विपक्ष हमला कर रहा है विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है। उसके पास कुछ कहने को नहीं है।
Blogger Comment
Facebook Comment