.

.
.

आजमगढ़ : तमसा नदी में उतराते मिले दो शव,एक की पहचान हुई


दूसरे की शिनाख्त में जुटी पुलिस, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे

आजमगढ़: जिले में पुलिस ने शनिवार को तमसा नदी में दो अलग-अलग स्थानों से दो शव बरामद किए। जिसमें एक की पहचान हो गई तो वहीं दूसरे की शिनाख्त की कवायद में पुलिस जुटी है। एएसपी सिटी डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नीबी खुर्द गांव के ग्रामीण शनिवार सुबह नदी किनारे गए तो एक शव नदी में उतराया देखा। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। मुबारकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाल कर शिनाख्त की कवायद में जुट गई। घंटों प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 40-45 साल आंकी गई। पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कुछ ही देर बाद मुबारकपुर के ही सोनावर गांव के ग्रामीणों ने नदी में एक बालक का शव उतराया हुआ देखा। नदी में दूसरा शव मिलने की जानकारी होते ही मुबारकपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकलवाया गया तो उसकी पहचान बिंद मठिया गांव निवासी किशन गिरी (8) पुत्र महेंद्र गिरी के रूप में की गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गई। मां ने बताया कि किशन 23 फरवरी को दिन में 12 बजे घर से निकला था और तब से लापता था। अपने स्तर से खोजबीन के बाद उसने मुबारकपुर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। किशन चार बहनों का इकलौता भाई था। पिता रोजी-रोटी के लिए गुजरात रहता है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल भी डॉग स्कवायड व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment