.

.
.

आजमगढ़: एचएमपीएस में धूमधाम से मना यूकेजी के छात्रों का ' ग्रेजुएशन डे'






यह पहली सीढ़ी है, यह बच्चे आगे बढ़कर अपनी नई राहों को चुनेंगे - बीना पी उत्थुप, प्रिंसिपल

आजमगढ़: आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को आजमगढ़ के प्रसिद्ध विद्यालय एचएमपीएस में ग्रेजुएशन डे का आयोजन हुआ । जिसमें माता- पिता और उनके बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रोग्राम की शुरुआत में प्रार्थना करके ईश्वर का धन्यवाद किया गया और एक वेलकम डांस द्वारा सभी का स्वागत किया गया । कक्षा यूकेजी ए , बी , सी एवं एलकेजी ए, बी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया और अपने रंगों से पूरे माहौल को सजा दिया । बच्चों ने अपना प्यार अपनी प्रतिभा को निखार कर के दिखाया । विद्यालय के डायरेक्टर श्री बृजेश कुमार मिश्रा एवं मैनेजर तनवीर अहमद ने विद्यालय में आए सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया । डायरेक्टर ने कहा कि हम सबके जीवन में ग्रेजुएशन का एक अलग ही महत्व था वहां मैनेजर तनवीर अहमद ने बताया कि ग्रेजुएशन डे का एक और नया महत्व हमारे शहर आजमगढ़ के एचएमपीएस विद्यालय में देखने को मिला । जहां कक्षा यूकेजी से बच्चे जो कक्षा फर्स्ट में गए उन्हें ग्रेजुएशन की पोशाक में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ सम्मानित किया गया । सभी अभिभावकों ने खुलकर इस प्रोग्राम का आनंद लिया । सभी लोगों का विश्वास था कि यह नई नीति बच्चों में एक नया विश्वास पैदा करेगी , उनके लिए सच में एक यादगार पल साबित हुआ l और यह पल ऐसे पल होंगे जो वे जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे । आगे बढ़ते हुए डायरेक्टर श्री बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अपनी हिम्मत को कभी नहीं खोना चाहिए , मुश्किल का सामना करके सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए l
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बीना पी उत्थुप ने कहा की यह एक पहली सीढ़ी है जिस पर अब यह कक्षा 1 से बच्चे आगे बढ़कर अपनी नई राहों को चुनेंगे और उन्होंने सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया जिन्होंने पूरी लगन और मेहनत के साथ इन छात्रों को आगे बढ़ने की शिक्षा दी। वही बच्चों के अभिभावकों ने भी एचएमपीएस के सभी शिक्षक और मैनेजमेंट का धन्यवाद किया कि उन्होंने इतनी मेहनत से उनके बच्चों को आगे बढ़ाया और आज एक अच्छा भविष्य देने की लगातार निरंतर कोशिश कर रहे हैं l इसी के साथ यह प्रोग्राम सफलतापूर्वक समापन पर आया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment