अपराधों की समीक्षा, सरकारी संपत्ति व माल मुकदमाती, अभिलेखों का किया अवलोकन,दिया पुरस्कार
आज़मगढ़: रेलवे अनुभाग गोरखपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बुधवार को आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी के थाने पहुंचने पर सर्वप्रथम गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी गई। उसके बाद थाने के माल खाना, कारागार, सरकारी संपत्ति एवं माल मुकदमाती, अभिलेखों, थाना परिसर का निरीक्षण किया। उसके बाद निरीक्षण के दौरान के थाने में वर्ष 2022 के अपराधों की समीक्षा, सरकारी संपत्ति व माल मुकदमाती, अभिलेखों का अवलोकन, तथा थाना परिसर का भी निरीक्षण किया । इस दौरान कर्मचारी व अधिकारीगण से एंटी राइट गन व अन्य शस्त्रों के खोलने व जोड़ने और उसे चलाने के संबंध में पूछताछ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि निरीक्षण में सब कुछ संतोषजनक रहा। उन्होंने ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र सहित गार्द एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ को पच्चीस सौ रुपए का ईनाम दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र , उप निरीक्षक जमालुद्दीन, हेड दीवान अरविंद वर्मा, दीपक कुमार पटेल, नागेंद्र गुप्ता, प्रदीप कुमार, राजरतन कुमार, रेवती रमण, सुनील, मनोज, सुधीर, राजकुमार, विक्रमादित्य, शैलेश, सीमा गुप्ता, इंद्रावती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment