.

.
.

आजमगढ़: जाति,परिवार नही पॉलिटिक्स आफ परफारमेंस चाहतीं हैं भाजपा -कामेश्वर सिंह


भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का जनपद आगमन पर हुआ हुआ जोरदार स्वागत

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के जनपद आगमन पर पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह, विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु,एसकेडी संस्थान के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह,ब्लाक प्रमुख रमेश कनौजिया आदि ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वही श्री हरिशंकर जी पीजी कॉलेज रामपुर में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान भाजपा के किसान नेता ने सपा और बसपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति नहीं चाहती है। बल्कि पॉलिटिक्स आफ परफारमेंस चाहतीं हैं। ज्यादातर पार्टियां परिवार की पार्टी बन कर रह गई, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जातिवाद से ऊपर उठाना होगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार किसानों और गांव की खुशहाली के लिए काम कर रही है। उन्होंने सभी से पार्टी की नीतियों को जन जन को अवगत कराते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर विजय कुमार सिंह बाक, दिवाकर सिंह, दिलीप मिश्रा, सत्येंद्र सिंह,नीरज मद्धेशिया, मोहम्मद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment