ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 पर महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने और प्रदेश के युवाओं को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सरोकारों को समझाने के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आज़मगढ़ के तत्वावधान में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन राहुल प्रेक्षागृह सिधारी में सम्पन्न हुआ जिसमें शहर के डी ए वी,शिब्ली, अग्रसेन,श्री दुर्गा जी चंडेश्वर, पूर्वाञ्चल पी जीकॉलेज,रानी की सराय, जे पी आर गर्ल्स डिग्री कॉलेज आदि के छात्र छात्रायें सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 ओमप्रकाश सिंह,काशी विद्यापीठ, वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि विशेष सचिव ए0 पी0 सी0 श्री बृजराज यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरुआत की।विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री वी0पी0 कौशल तथा माननीय कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा के प्रतिनिधि बरदह डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 वी0 के0 राय ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मदन मोहन पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो0 ओमप्रकाश सिंह ने यू पी इन्वेस्टर्स ग्लोबल समिट 2023 जो आगामी 10 से 12 फरवरी के मध्य लखनऊ में आयोजित होने उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राज्य के समावेशी विकास,व्यापार के अवसरों और सहभागिता के आधार पर समाज के बुद्धिजीवियों, उद्योगपतियों,युवाओं को एक मंच पर लाकर प्रदेश की इकॉनमी को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में परिणत करने का शासन का प्रयास निसंदेह प्रदेश और देश की तस्वीर को बदलेगा।असंख्य रोजगारों का सृजन न केवल की सामाजिक बुराइयों के अंत करेगा अपितु लोगो की आय बढ़ने से उनकी क्रय शक्ति भी बढ़ेगी और परदेस प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। विशिष्ट अतिथि श्री बृजराज यादव ने छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के विजन और निवेश और व्यापार-वाणिज्य के माध्यम से रोजगार सृजन द्वारा युवाओं को नए भारत की नई पहचान बनने का बायस बताया। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक के रूप में कुलसचिव महोदय ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी फाइनेंस श्री आज़ाद भगत सिंह,उपायुक्त उद्योग श्री एस एस रावत , प्राचार्य शिब्ली कॉलेज प्रो0 अफसर अली,डॉ राजेश्वरी पाण्डेय,डॉ प्रवेश कुमार सिंह, डॉ अनुभा श्रीवास्तव, प्रो0 उषा कुमारी,डॉ वंदना दुबे,डॉ निसार अहमद,डॉ एहतेशाम,मो0 आरिफ़ एवं अन्य प्राध्यापकगण अपने कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ मौजूद थे।कार्यक्रम के व्यवस्थापन में रोड सेफ्टी नोडल क्लब अधिकारी प्रांशु सिंह का विशेष सहयोग रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment