आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम चकभाई खां ब्लाक पल्हनी तहसील सदर के कोटेदार रामाश्रय यादव द्वारा जिलाधिकारी को अपशब्द बोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में एक युवती द्वारा सिधारी थाने में तहरीर दी गई, जिस पर सिधारी थाना पुलिस ने उक्त कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त कोटेदार द्वारा अंगूठा लगाकर राशन का वितरण नहीं किया जाता है। ग्रामीणों को यह कहकर की राशन समाप्त हो गया वापस कर दिया जाता है। इतना ही नहीं उक्त कोटेदार द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। जब ग्रामीणों द्वारा कोटेदार से बावत अधिकारियों से शिकायत की बात कही गयी तो कोटेदार जिलाधिकारी के लिए आपत्तिजनक भाषा बोलना शुरू कर दिया। इस मामले में सिधारी थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment