माल्यार्पण व सुखी जीवन के आशीर्वाद के साथ दी गई विदाई
आजमगढ़ :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज जनपद न्यायालय परिसर आजमगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायमूर्ति श्री सौरभ श्याम शमशेरी माननीय प्रशासनिक जज, जनपद आजमगढ़ की अध्यक्षता में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ श्री संजीव शुक्ला व समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बैक पदाधिकारीगण की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। जहां दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 53007 मुकदमों का निस्तारण किया गया। इस लोक अदालत की खास बात यह रही कि 77 दंपती आपसी विवाद भुलाकर फिर से एक साथ रहने को राजी हुए। दीवानी न्यायालय के हाल आफ जस्टिस में सभी को माला पहनाकर सुखमय जीवन के आशीर्वाद के साथ विदाई दी गई। लोक अदालत में अपर जिला जज बीडी भारती ने दो, अपर जिला जज सतीश चंद्र द्विवेदी ने सात, एडीजे कोर्ट नंबर तीन प्रकाश वर्मा ने तीन, स्पेशल जज रामनारायन ने 106, पाक्सो कोर्ट के जज रवीश कुमार ने पांच, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार सरोज ने 1036 मुकदमों का निस्तारण किया। इस दौरान फौजदारी मामलों में कुल 351500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं विभिन्न बैंकों की फ्री लिटिगेशन मामलों में 44 हजार से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया गया, जबकि बीएसएनएल के 977, जिला कंज्यूमर फोरम में कुल 29 मुकदमों का निस्तारण कर 9308257 रुपये का सेटलमेंट कराया गया। इस दौरान फोरम के अध्यक्ष भगवती प्रसाद सक्सेना, सदस्य गगन गुप्ता तथा प्रतिष्ठा वर्मा ने मुकदमों का निस्तारण किया।
Blogger Comment
Facebook Comment