जबरन जमीन बैनामा करा फिर अपहरण कर फिरौती के लिए दो लाख रूपये माँगने का मामला
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जबरन जमीन बैनामा कराने व अपहरण कर फिरौती के लिए दो लाख रूपये मांगने वाले अभियुक्त पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। 09 नवंबर 2022 सिधारी थाना क्षेत्र निवासी रमेश यादव को अभियुक्त सन्तराज यादव द्वारा जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर 7 विश्वा जमीन अपने मित्र सुनील कुमार यादव के नाम से बैनामा करा लिया गया, उसके बाद सहयोगियों के साथ मिलकर रमेश यादव को कहीं छिपा दिया गया। फिर अभियुक्त संतराज द्वारा रमेश यादव के घर जाकर उसकी की पत्नी से दो लाख रूपये देने पर पति को छोड़ने व न देने पर जान से मार देने की धमकी दी। रमेश यादव की पत्नी की तहरीर पर सिधारी थाने में संतराज यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर, सुनील यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी बरही थाना सिधारी, देवेन्द्र यादव पुत्र बालदीन यादव निवासी हेंगापुर थाना सिधारी, आशीष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी हेगापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त मामले में वांछित अभियुक्त संतविजय यादव उर्फ संतराज यादव फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा फरार अभियुक्त संतविजय यादव उर्फ संतराज यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी देवकली थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 50 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment