हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी वसूलनें सम्बन्धित ढाई दर्जन मुकदमे हैं दर्ज
आजमगढ़: अन्तर्जनपदीय कुख्यात वांछित/फरार अपराधी अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया है। दिनांक- 14.02.2023 को थाना बरदह क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत किया कि विपक्षी अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव, निवासी बेलहरी, थाना सरायमीर आजमगढ़ आदि 07 लोगों द्वारा वादिनी के पति शिवनाथ को जान से मारने की धमकी देते हुए 08 लाख रूपये की मांग की गयी व शिवनाथ द्वारा डरवश 04 लाख का चेक दिया गया तथा बाद में शिवनाथ द्वारा उक्त चेक को निरस्त करा दिया गया, इसी बात को लेकर रंगदारी की रकम ने मिलने पर विपक्षियों द्वारा गोली मारने की धमकी दी गयी थी मामले में पुलिस ने 04 नामजद व 03 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बरदह पर पंजीकृत किया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 342 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। जांच में तथ्य सामने आए की अभियुक्त अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद आजमगढ़ व जौनपुर में ढाई दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी वसूलनें सम्बन्धित दर्ज है। 21.02.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित/फरार अभियुक्त अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव, निवासी बेलहरी, थाना सरायमीर आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment